रायगढ़। CG CRIME NEWS : जिले के खरसिया क्षेत्र के खैरपाली गांव में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर बुजुर्ग पिता और उनकी बेटी की हत्या कर दी, जबकि घर की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरपाली में मंगलवार 18 नवंबर 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहाँ पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, एफएसएल टीम और थाना स्टाफ मौके पर पहुँचे और स्थल का निरीक्षण किया।जांच में पता चला कि खैरपाली निवासी रत्थूराम पटैल (70) के घर उनके पड़ोसी भीखम पटैल (25) ने घुसकर हमला किया।आरोपी ने पत्थर से हमला करते हुए रत्थूराम पटैल और उनकी बेटी खीरबाई (45) की हत्या कर दी, जबकि उनकी पत्नी फोटो बाई (80) गंभीर रूप से घायल हो गईं।मृतक के पुत्र रमेश पटैल (40) ने बताया कि आरोपी रायपुर में काम करता था और कुछ दिनों से गाँव में अपने नाना के घर रह रहा था। वह अक्सर गुस्से में पड़ोसियों से झगड़ा करता था और मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक हमला कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया।मर्ग पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद, आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर, तथा आरोपी के पहने हुए शर्ट और जींस जप्त किए गए।आज आरोपी भीखम पटैल पिता गेंदराम पटैल, निवासी खैरपाली को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



