रायपुर। : शारदीय नवरात्र के छठवें दिन षष्ठी तिथि से बंगाली दुर्गा पूजा की भव्य शुरुआत हो चुकी है। इसी अवसर पर रायपुर के माना कैंप स्थित सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष एक आकर्षक और भव्य आयोजन किया गया है। समिति द्वारा दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर 70 फीट ऊँचा विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भव्य पंडाल को देखने और माँ दुर्गा के दर्शन करने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। पंडाल की सजावट, परंपरागत बंगाली शैली की मूर्ति लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है। इसी कड़ी में आज बुधवार को ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी माना कैंप पहुंचे और माँ दुर्गा के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
श्री होरा ने कहा कि “बंगाली समाज में दुर्गा पूजा का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, श्रद्धा और संस्कृति को बल मिलता है।” इसके साथ ही श्री होरा ने सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा समिति भव्य पंडाल की तारीफ की और सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।

इस अवसर पर ग्रैंड विजन माना एलसीओ – संतोष विश्वास (सहायक अध्यक्ष), रंजीत डे (अध्यक्ष), डॉ.निमाई विश्वास (मुख्य संरक्षक), अनुप मंडल (महा सचिव), दीपंकर डे, अभिषेक दास, निखल दास, मलयमाधु (कोशा अध्यक्ष) यति राम (सह कोष अध्यक्ष) और माना कैंप 20 ब्लॉक दुर्गा पूजा मंडल कार्यकारी मौजूद रहे।
बता दें कि रायपुर के माना कैंप में सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से 1964 से पूजा की शुरुआत हुई थी। इस साल आयोजन का 62 साल है। वहीं इस पंडाल को अक्षरधाम के थीम पर पंडाल तैयार करने कोलकाता के 30 कारीगर लगे रहे।



