बिलासपुर। नर्सिंग कालेज में एक युवती का सिलेक्शन नहीं हो पाया। इससे उसकी उम्मीद ऐसे टूटी कि, मन ही मन जान देने की सोच ली। घर से निकली और अरपा नदी रामसेतु जा पहुंची। रामसेतु ब्रिज पर बने रेलिंग पर जा चढ़ी। तब मौसम भी खराब होने लगा था और तेज हवाएं चल रही थी। नदी के किनारे या ब्रिज में तो यह और भी तेज थी। रेलिंग से वह अब-तब कूदने ही वाली थी कि कुछ और ही हो गया। कुछ युवक आए और युवती का बांह पकड़ लिया। जो हुआ वह तो युवती ने भी नहीं सोचा था।
तखतपुर की युवती का नर्सिंग में सिलेक्शन नहीं हो पाया। सिलेक्शन ना होने से उसका सपना ऐसे टूटा कि जान देने की सोच ली। तखतपुर क्षेत्र की युवती ने जीने के बजाय मरने का निर्णय ले लिया। कुछ देर साेची और फिर सीधे अरपा नदी में बने रामसेतु जा पहुंची। रामसेतु ब्रिज पर बने रेलिंग पर चढ़ गई।
बता दें कि बारिश का मौसम है। अरपा नदी का जल स्तर पर भी बढ़ा हुआ है। सेतु से गुजर रहे कुछ जिम्मेदार युवकों को युवती का रेलिंग पर खड़े होना, और नदी की तरफ एकटक देखने से अनहोनी की आशंका हुई। मौके की नजाकत को देखते हुए एक युवक ने युवती को बातों में उलझाना शुरू किया। बातचीत में उलझाते हुए पूछा नदी में कूद जाओगी और कुछ हो गया तो हम किसे जानकारी देंगे। कोई तो होगा जो आएगा ही। मोबाइल नंबर बता दो। हम लोग आपके पास नहीं आएंगे। युवती भी युवकों की बातों में आ गई। मोबाइल नंबर बताने लगी।
जिस युवक को वह मोबाइल नंबर बता रही थी, वह सामने खड़े होकर मोबाइल नंबर नोट करने के बहाने उसे बातों में उलझा रहा था। पीछे से दो युवक सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे थे। जैसे ही दोनों युवक पीछे से उनके करीब आए मोबाइल नंबर पूछने वाले युवक ने युवती को फिर अपनी बातों में उलझाया और मोबाइल नंबर को रिपिट करने लगा। इसी बीच दोनों युवक युवती के करीब पहुंचे और हाथ पकड़कर रेलिंग से नीचे खींच लिया। युवकों ने इस बीच सरकंडा थाने में सूचना दे दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर में टीआई मौके पर पहुंचकर युवती को अपने साथ लेकर थाना गए।
सरकंडा टीआइ निलेश पांडेय ने बताया कि युवती तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली है। शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। नर्सिंग की तैयारी कर रही थी। नर्सिंग में सिलेक्शन ना होने से डिप्रेशन में आ गई थी। डिप्रेशन में युवती नदी में छलांग लगाने रामसेतु ब्रिज के रेलिंग पर चढ़ गई थी।
वीडियो बना रही थी भीड़
युवती को बचाने के बजाय वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने में लगे हुए थे। जिम्मेदार युवक नहीं पहुंचते तो लाइव वीडियो तो और भी भयावह हो जाता। इसी बीच युवकों ने युवती को बातचीत में उलझा कर उसकी जान बचा ली।
मौके पर पहुंचे टीआई
घटना की जानकारी लगते ही टीआइ निलेश पांडेय मौके पर पहुंचे। युवती को साथ लेकर वे थाने पहुंचे। टीआई ने युवती से मनोवैज्ञानिक तरीके से बातचीत की। इससे युवती ने उनसे खुलकर बातचीत की। इधर टीआई ने युवती को जीवन और परिवार का महत्व समझाया। बातचीत के दौरान युवती भावुक हो उठी। उसने अपनी गलती काे स्वीकार करते हुए संघर्ष और मेहनत से आगे बढ़ने की बात कही है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने पर युवती को उनके हवाले किया जाएगा।