गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- पाण्डुका/जतमई मार्ग में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन इस मार्ग में हर सप्ताह एक दो घटनाएं हो रही है जिसमें लोग अपनी जवान जान गवा रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण से जहां सुविधा मिल रही तो वही रफ्तार का कहर ही है की लोग अंधाधुन स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं या फिर शराब का सेवन कर लोग़ गाड़ी चलाते हुए आते हैं।या तो दूसरे को मारते हैं या फिर खुद टकराकर मर रहे हैं।

ऐसा ही कुछ रक्षाबंधन के दिन रजनकट वा पांडुका के बीच देखने को मिला जहां बाइक सवार दंपति को इको वाहन ने ठोक दिया जिससे युवक-मनोज पटेल 30 वर्ष पत्नी मनीषा पटेल 27 वर्ष की मौत हो गया है। तो वहीं दो साल बच्ची की कंडीशन सीरियस बताया जा रहा है। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। पटेल दंपत्ति धमतरी जिले के बारना गांव से रायपुर माना गए और वहां से मनीषा पटेल अपनी भाई को रखी बांध कर अपने पति के साथ खट्टी गांव अपने पति के बहन के पास राखी बंधवाने आ रहे थे।

इकलौते भाई थे मनोज अपनी बहन के तभी इको वाहन ने दो मोटर सायकल सवार को ठोकर मारी पहला व्यक्ति अतरमरा का बताया जा रहा दूसरा इन दंपत्ति को जोर से ठोकर मारी और सड़क पर बाइक सवार दंपति ठोकर मारा और सड़क पर घसीटा तथा इको वाहन को वही घटना स्थल में छोड़कर सभी लोग भाग निकले।सबसे बड़ी बात स्वस्थ सुविधा लचर होने के कारण पाण्डुका का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवल रेफर केंद्र बंद कर रहा गया है यहां ना तो मौके पर कोई डॉक्टर ना कोई कर्मचारी रहते हैं तो वही यहां तैनात 108 वाहन भी किसी काम का नहीं घायलों को सुविधा पहुंचाने के लिए रखा गया संजीवनी 108 गाड़ी खुद बीमार खस्ता हाल में है लोग इसे बुलाने के बजाय खुद अपने निजी साधनों से अस्पताल पहुंचना पसंद करते हैं।

वही मौके पर पाण्डुका पुलिस के जवानों ने अपने पीसीआर वाहन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया सूत्रों की माने तो जोरदार टक्कर से शरीर का कुछ अंग सड़क पर फेंका गया था तो महिला दूर जा गिरी थी और गोद में सो रही 2 साल की छोटी बच्ची खेतों के बीच में कहीं जा गिरी थी जिसे राहगीरों ने निकाला और अस्पताल पहुंचने में मदद की।तो वही बहन का इकलौता भाई हमेशा के लिए अपने बहन से जुदा हो गया।

