रायपुर : राजधानी रायपुर के अभनपुर में मीडिया के खबर का असर देखने को मिली है। लगातार मुरूम उत्खनन के समाचार चलाने के बाद शनिवार को देर रात 2.30 बजे एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। अवैध उत्खनन करते 4 हाईवा और एक चैन माउंटेन को जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि अभनपुर में मुरूम उत्खनन पर पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, गाड़ियों को लाने का सिलसिला जारी है। पुलिस गाड़ी मालिक और चालक के विरुद्ध खनिज विभाग अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर सकती है।

आपको बता दें कि बीते दो से तीन माह से लगातार मुरूम उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी सुचना मिलते ही एएसपी विवेक शुक्ला, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह श्याम के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में विधायक इंद्र कुमार साहू भी लगातार शिकायत कर रहे थे।


