पेंड्रा। नगरीय निकाय चुनाव के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे है गौरेला नगरपालिका के अध्यक्ष पद का ऐसा प्रत्याशी जो चंदे से खरीद रहे है फार्म और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। आम लोगों के सहयोग से अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं।दरअसल, गौरेला नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए घूम-घूमकर लोगों से चंदा करके 15000 रुपये लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सोनी उर्फ डब्लू नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे और अब लोगों से सहयोग और वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा, अब कांग्रेस और भाजपा पर अब लोगों को भरोसा नहीं होने सहित दोनों पार्टियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। गौरेला नगरीय निकाय चुनावों में एक से एक प्रत्याशी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में पेंड्रारोड तहसील कार्यालय में गौरेला वार्ड न. 03 निवासी प्रदीप सोनी डब्लू जो आम लोगों के पैसे का सहयोग यानी कि चंदे से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है, तहसील में चंदे से राशि जुटाके नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे और जीत का दावा कर रहे हैं।