जनपद सदस्य
और क्लस्टर के सदस्य ग्रामों के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस शिविर के माध्यम से सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 4800 आवेदनों का निराकरण विभागों द्वारा किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 1600 से ज्यादा आवेदनों पर सर्वे कार्य पूर्ण किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा 140 आवेदन नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के निराकृत किये गये। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा 18 किसानों को केसीसी वितरित कराया। इस दौरान 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर और मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों
को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया। 20 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 05 किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज, 20 जॉब कार्ड, 10 हितग्राहियों को केसीसी सहित 05 हितग्राहियों को शौंचालयों का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इसी तरह पत्थलगांव विकासखण्ड में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोगों की सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों एवं शिकायतों को निराकृत कर लोगों को इसकी जानकारी दी गयी। इस दौरान नवीन आवेदनों का भी शिविर में निराकरण किया गया।