गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- आज जिले में कर्मचारियों को दस महिने का पी एफ राशी नहीं मिलने से कर्मचारियों ने संग्रहण केन्द्र के कामकाज पर विराम लगा दिया है कर्मचारियों के हड़ताल के चलते सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी लाईन लग गई है धान से भरी गाड़ियों के चलते आवाजाही अवरूध्द हो रहा है हफ्ते भर पहले कर्मचारियों के अल्टीमेटम देने के बाद भी उसके पीएफ के लिये नहीं हुआ कोई पहल।
पी एफ के लिये ठेकेदार की लापरवाही आ रही है सामने
*संग्रहण केंद्र में पड़ा ताला कर्मचारी हड़ताल के चलते काम ठप्प