रायपुर। CG NEWS: सदर बाजार क्षेत्र में व्यापारी ने खुद को लूटे जाने की झूठी कहानी गढ़ डाली थी। दरअसल, व्यापारी पर भारी कर्ज था और वह रकम चुकाने में असमर्थ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसने कर्जदाताओं से बचने के लिए पूरी “लूट की कहानी” खुद ही बनाई थी।
जांच के दौरान व्यापारी के बयान में कई विरोधाभास मिले। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सबूतों की बारीकी से पड़ताल की, तो यह स्पष्ट हो गया कि किसी तरह की लूट नहीं हुई थी। व्यापारी ने खुद ही अपने माल और पैसे को छिपा दिया था, ताकि कर्जदाताओं को दिखा सके कि लूट हो गई है।

सदर बाजार थाना प्रभारी ने बताया — “जांच में पाया गया कि व्यापारी ने कर्ज से बचने के लिए झूठी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब उसके खिलाफ फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।”

