बिलासपुर। चोरों ने रिहायशी कॉलोनी के दो सूने मकानों को निशाना बनाया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोरों ने कमरों की तलाशी ली, फिर जेवर, कीमती सामान और कैश समेत लाखों का सामान पार कर दिया। घटना सरकंडा के पॉश कॉलोनी महावीर सिटी और गणेश वैली की है। नकाबपोश चोरों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, 21 मई की रात चोर गिरोह ने सरकंडा के क्षेत्र के मोपका स्थित दो कॉलोनी के सूने मकानों पर धावा बोल दिया। यहां रहने वाले पंकज सुरेश पाणी परिवार समेत शादी में महाराष्ट्र गए थे। इस दौरान चोर उनके घर की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस गए।
ग्राउंड फ्लोर में पांच बेडरूम के दरवाजों का सेंट्रल लॉक तोड़ा। ड्रेसिंग में रखे पर्स से 10 हजार रुपए कैश, टाइटन की घड़ी और अन्य कीमती सामान ले गए। उन्होंने चोरी की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

