जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन आज जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। 6 अक्टूबर से प्रारंभ हुई इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए होनहार खिलाड़ी भाई-बहनों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।”
खासतौर पर कुश्ती की स्पर्धा में युवाओं का जोश और जज़्बा देखने लायक था। खिलाड़ियों ने न केवल अपने-अपने ज़िलों का गौरव बढ़ाया, बल्कि खेल भावना की मिसाल भी पेश की। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और खेलों के प्रति उत्साह की झलक चारों ओर दिखाई दी।”

समापन समारोह में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और आयोजकों ने खेल प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।”
हम इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।


