राजनांदगांव: बीते दिनों एक युवक से छीना – झपटी कर उसे चाकू से घायल करने वाले दो आरोपियों सहित एक नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकलते हुए पुलिस उन्हे पैदल न्यायालय लेकर गई।
शहर के नेहरू नगर निवासी आर्यन श्रीवास्तव ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी कि सितंबर को उनके दोस्त टेक प्रसाद भोई को तीन अज्ञात युवकों द्वारा पेट्रोल भरवाने के लिए पैसा मांगा गया ।

पैसा नही है कहने पर उसका ब्यूटूथ वाला एयरफोन छीन लिया और मोबाईल को छिनने का प्रयास कर जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से पीठ एवं बाए जांघ में प्राधघात वार कर भाग गए । गंभीर घायल युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया ।
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और इस मामले में राजनांदगांव शहर के निवासी आरोपी गौरव साहू, दीनू मांझी और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है ।


