CG ACCIDENT : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही एक की मौत हो गई और 2 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ निवासी रोहित साहू अपने परिवार वालो के साथ दीपावली की छुट्टी मना कर अपने बाइक से वापस बिलासपुर आ रहा था की इसी दरमियान ग्राम रिसदा के पास तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाईक सवार रोहित को ठोकर मार दी, हादसे में रोहित साहू की मौके पर मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी मस्तूरी पुलिस को मिली जिसके बाद मौक़े पर मस्तूरी पुलिस पहुंची और घायलों को सिम्स अस्पताल भेजा। इसके बाद मस्तूरी पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।