धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजसिंह परिहार ने रक्षित केंद्र धमतरी में जिले के वीर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक परिवार से व्यक्तिगत रूप से हाल-चाल जाना तथा उनके सुख-दुःख में साझेदारी की।
मुलाकात के दौरान शहीद परिवारों ने अपनी विभिन्न समस्याएं एवं आवश्यकताओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान एसपी द्वारा शहीद परिवारों से उनको मिलने वाले देयत्वों के बारे में पूछे जाने पर सभी ने शहीद परिवारों के सभी देयत्वों का निराकरण होना बताया,जिसकी पुष्टि उपस्थित शहीद सेल प्रभारी द्वारा भी की गई।
शहीद परिवारों ने एक महत्वपूर्ण मांग रखी कि जिले के विद्यालयों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाए, ताकि उनके अदम्य साहस और बलिदान की स्मृति सदैव जीवित रहे। जिन वीरों के नाम पर यह मांग की गई, वे हैं —
1. शहीद आरक्षक
2. शहीद आरक्षक
3. शहीद आरक्षक
4. शहीद प्रधान आरक्षक श्री वीरेन्द्र सोम
5. शहीद आरक्षक श्री हेमन्त कुमार सोम
●एसपी श्री परिहार ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह कदम न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि होगा, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय को संबंधित विभाग के समक्ष प्राथमिकता से रखा जाएगा।
●एसपी धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि —
> “शहीदों के परिवार हमारी धरोहर हैं, उनकी देखभाल और सम्मान हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उनके हर सुख-दुःख में धमतरी पुलिस हमेशा साथ खड़ी है।”

