रायगढ़। विगत दिन मुकबधिर और दिव्यांग बच्चे मीना बाजार की सैर करने घूमने गए थे। वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संदीप अग्रवाल और उनकी युवा टीम के नेतृत्व में मुकबधिर और दिव्यांग बच्चों को पिछले लगातार 13 वर्ष से मीना बाजार की सैर कराई जाती है।

संदीप अग्रवाल ने बताया कि जब बच्चे मीना बाजार घूमने जाते हैं, तो उनकी खुशी और आनंद का ठिकाना नहीं रहता है। 200 से 250 बच्चों को मीना बाजार में घूमने आए देखकर वहां घूमने आए लोगों को भी बच्चों की खुशी देखकर वे आनंद विभोर हो जाते है।

बच्चे जब झूला झूलते हैं तो उनको कोई चोट ना लग जाए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान हमारे युवा टीम के द्वारा पुरा रखा जाता है। इस कार्यक्रम को करने में मीना बाजार के संचालक भाई तमन्ना का भरपूर सहयोग मिलता है और जिंदल प्रबंधन के द्वारा भी बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस उपलब्ध कराई जाती है। जिससे यह आयोजन हम लोग बहुत अच्छी तरह से कर पाते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान बिज्जू ठाकुर,अजय सागर शिकारी, काशी सांडे, बबलू महंत, रवि गुप्ता दद्दू, रजत गोयल, संतोष दास,सोनू ठाकुर, देव साहू,आशीष श्रीवास, छोटले , राज, रघवीर सिदार, राजा राम महंत, योगेन्द्र महंत ,शेखर यादव, सूर्या शर्मा, अब्बास प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


