रायपुर। CG NEWS : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं सिंधु डॉक्टर फोरम के संयुक्त तत्वाधान में 7 सितंबर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी में सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल जी, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। इसके साथ ही इस शिविर में चौबीस पंचायत के मुखीगण का समर्थन इस निःशुल्क स्वास्थ शिविर में रहेगा। सिंधु डॉक्टर फोरम के डॉक्टर अजीत शदाणी एवं डॉक्टर विनोद आहूजा ने कहा पच्चीस डॉक्टर की टीम सिंधु डॉक्टर फोरम की भी उपस्थित रहेगी, जो अपनी सेवा स्वास्थ शिविर में देगी मुख्य रूप से समाजसेवी किशोर आहूजा के साथ गुरनामल रोहड़ा, सोनू साधवानी, अल्पेश पोपटानी, राजकुमार सोनी, गिद्धुराम कुकरेजा, दर्शनलाल सचदेव, नरेश पंजवानी, हरनाम तलरेजा, अमरलाल वालेचा, अजय जयसिंघानी, पंकज चिंजवानी, गौरव नागदेव, कमल राजवानी, सुनील कुकरेजा, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, तेजकुमार बजाज, सुशील दरिरा की सक्रिय भागीदारी है।







