गिरीश गुप्ता नगरी। : सावन माह के तीसरे सोमवार को महानदी के उद्गम स्थल और सिहावा के देऊर पारा में स्थित प्राचीन कर्णेश्वर मंदिर में बोल बम कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों श्रद्धालु पवित्र महानदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान शिव को जल अर्पित करने मंदिर पहुंचे।
सावन माह में इन दिनों पूरा नगरी-सिहावा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है। विशेष रूप से बस्तर,ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तों का लगातार आगमन हो रहा है।
कांवड़ियों की सुविधा हेतु कर्णेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा ठहरने एवं प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है, और दानदाताओं के सहयोग से प्रसादी एवं अन्य व्यवस्थाएं लगातार संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा, “यह भोलेनाथ की कृपा है कि हर साल हजारों श्रद्धालु यहां आकर मनोकामना पूर्ण करते हैं। ट्रस्ट की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।”
वही श्रद्धालुओ के लिए बोल बम समितियों द्वारा भंडारा का भी व्यवस्था किया गया है। वही नगरी नगर के बजरंग चौक पर श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ डीजे की धुन और पानी के फुहारों के बीच झूमते-नाचते देखे गए। पूरे क्षेत्र में शिवभक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
आपको बता दे कि इन दिनों महानदी उदगम स्थल भी आकर्षण का केन्द्र बना है ।
सिहावा स्थित महानदी के उदगम स्थल पर पत्थर के चट्टानों में चित्रकारी दृश्य लोगों के लिए खास आकर्षण बन गया है।
तथा श्रद्धालु दूर-दूर से आकर गंगा मइया के दर्शन कर रहे हैं और प्रकृति की गोद में बसे इस पावन स्थल की सुंदरता का आनंद ले रहे हैं।
महेंद्र गिरि पर्वत और वहां स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम भी श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है।
लोग पहाड़ों की गोद में बसे इस दिव्य स्थान में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं।


