रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेशभर के स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मचारी 6 जून को अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वे जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेंगे.
उनकी मांगों में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक घोषित कर कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान और युक्तियुक्तकरण के तहत प्रभावित कर्मचारियों को संबंधित स्कूलों में समायोजित करने की मांग शामिल है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 43,301 अंशकालीन सफाई कर्मचारियों ने तीन चरणों में आंदोलन की योजना बनाते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.