हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के पावन महीने में नारी चौपाल संस्था के द्वारा नारी शक्ति का सम्मान करने और महिलाओं के भीतर छुपी ऊर्जा को मंच देने के लिए कल यानी 15 जुलाई को एक भव्य आयोजन होने जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर, संस्था द्वारा उन पवित्र नारी शक्तियों का आशीर्वाद लिया जाता है जिन्होंने जीवन की असली शक्ति और प्यार दिखाया। बता दे कि भगवान शिव शंकर की महिमा और माता पार्वती की अनंत शक्ति से प्रेरित होकर इस मंच पर स्त्रियों को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान किया जाता हैं।

संस्था की अध्यक्ष डॉ आरती उपाध्याय ने कहा कि जैसे शिव जी ने पार्वती जी के साथ मिलकर संसार को नए आयाम दिए, वैसे ही हमारी कोशिश है कि महिलाएं मिलकर अपने समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प ले। भगवान भोलेनाथ की महिमा और माता पार्वती के आशीर्वाद से हम इस आयोजन को सफल बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। हमारा विश्वास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम एक नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी अर्चना शर्मा (युवा चौपाल) ने बताया कि इस भव्य आयोजन में महिलाओं को Miss & Mrs Contest, डांस प्रतियोगिता, टैलेंट हंट और फैशन शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।