रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर आज रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म हनुमान मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने संजय श्रीवास्तव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम में समाजसेवी कुबेर राठी, भाजपा नेता राजकुमार राठी, कुणाल राठी, अंकित राठी सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक, गणमान्य नागरिक और समर्थक शामिल हुए। सभी ने श्री श्रीवास्तव के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव और श्री होरा ने महाभंडारे का शुभारंभ किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया।





