जांजगीर चाम्पा। CG NEWS: पीथमपुर हसदेव नदी मे रेत का अवैध उतखन्न और परिवहन जोरो पर हो रहा है,,मामले की शिकायत मिलने पर आज कलेक्टर ने राजस्व और माइनिंग के अधिकारी को छापा मार कार्रवाई के निर्देश दिए,,जिसमे संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और 8 ट्रेक्टर को नदी के अंदर रेत भरते हुए जप्त किया है वही 6 ट्रेक्टर चालक अधिकारियो को देख कर फरार हो गए,,इस मामले मे राजस्व अधिकारी ने जप्त ट्रेक्टर चालको के खिलाफ प्रतिबंधात्म कार्रवाई है
जांजगीर चाम्पा जिले मे रेत का अवैध कारोबार जम कर चल रहा है,,जिले के पीथमपुर घाट मे आज जिला प्रशासन की टीम ने छापा मार कार्रवाई की,,अधिकारियों की गाडी देखकर अवैध रेत उतखन्न करने वालों मे अफरा तफरी मच है और कई ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गए,,

और कुछ ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर का इंजन लेकर फरार हो गए,,राजस्व अधिकारी की टीम मे मौके से 8 ट्रेक्टर ट्राली और 2 इंजन जप्त किया गया,,राजस्व अधिकारी के मुताबिक ट्रेक्टर ट्राली नदी के बीच मे खड़ी थी,,
जिसे बाहर निकालने की भी कोशिश की गई लेकिन भारी मशक्क्ट के बाद भी ट्राली बाहर नहीं निकलने के कारण नदी मे है ट्रेक्टर ट्राली पंचनामा कर छोड़ कर दिया गया है,,तहसीलदार राज कुमार मरावी ने बताया कि अवैध रेत उतखन्न और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान अधिकारियो की टीम से ट्रेक्टर चालकों द्वारा हुज्जतबाजी भी की है और ग्रामीण मुख्य दर्शक बन कर देख रहे थे,,
वही नदी के अंदर फंसे ट्रेक्टर ट्राली को निकालने के लिए मदद भी नहीं की गई,,जिसके कारण नदी के अंदर छूटे वाहनो के चेचीस नंबर लेकर आर टी ओ से मालिक की जानकारी मांगी गई है,,अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी,,जांजगीर चाम्पा जिले मे रेत का अवैध उतखन्न और परिवहन कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है,,अवैध कारोबारियो को विभागीय और राजनितिक संरक्षण का आरोप लगा है,,इसके बाद भी शासन प्रशासन हसदेव नदी और महानदी के रेत घाटों मे रेत के अवैध उतखन्न और परिवहन पर रोक लगाने के असफल रही है



