CGNews: वाड्रफनगर में गरीबों के राशन पर डाका डाला गया है। चावल तिहार के नाम पर सरकारी योजना के चावल को अंगूठा लगवाकर गरीबों को देने के बजाय पीडीएस संचालक ने खुद ही हड़प लिया। आज तक हितग्राही दुकान के चक्कर काट रहे हैं लेकिन न तो उन्हें चावल मिला और न ही सेल्समैन पर कोई कार्रवाई हुई।
वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार शासकीय राशन दुकान में मई महीने के राशन वितरण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। आरोप है कि सेल्समैन ने 65 गरीब हितग्राहियों का अंगूठा लगवाकर उनके हिस्से का पीडीएस चावल हड़प लिया।
न तो उन्हें राशन दिया गया, और न ही इस संबंध में किसी को कोई जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने इस धांधली की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो कोई जांच शुरू हुई और न ही दोषी सेल्समैन पर कोई कार्रवाई हुई।