छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने इस साल वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क पर नियम तोड़ने वालों से पुलिस ने सिर्फ जनवरी से सितंबर 2025 के बीच 30 करोड़ 55 लाख रुपए का चालान काट दिया है। जबकि पिछले साल यानि जनवरी से सितंबर 2024 तक 19 करोड़ 96 लाख रुपए ही वसूले गए थे। यानी इस साल करीब 10 करोड़ से ज्यादा का चालान बढ़ गया।
पुलिस मुख्यालय के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा चालान बाइक और कार चलाने वालों पर हुए हैं। पुलिस कहती है कि यह सब सड़क सुरक्षा के लिए है, लेकिन दूसरी तरफ हादसों और मौतों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ रही है, जिससे सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

इस साल कुल 6 लाख 86 हजार 983 चालान काटे गए। पिछले साल यही संख्या 4 लाख 51 हजार 49 थी।
मतलब पुलिस ने 52% ज्यादा चालानी कार्रवाई की है।
कुछ जिलों में चालान बहुत तेज़ी से बढ़े हैं। जैसे —
धमतरी में करीब 175%, रायगढ़ में 138%, जशपुर में 131%, नारायणपुर में 117% और दुर्ग में 100% चालान बढ़े हैं।
वहीं कुछ जिलों में चालान पिछले साल से कम भी हुए हैं — जैसे सारंगढ़-बिलाईगढ़, कांकेर, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और जीपीएम जिला।
लोगों का कहना है कि पुलिस को चालान बढ़ाने से ज्यादा ध्यान सड़क सुरक्षा सुधारने और हादसे रोकने पर देना चाहिए।



