रायगढ़ । CG NEWS: अग्निशमन नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में पदस्थ फायर ब्रिगेड ड्राइवरों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। सुविधाओं के अभाव और बिलासपुर ड्यूटी आदेश को लेकर ड्राइवरों ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है।
अगर ड्राइवर इस्तीफा देते हैं तो शहर की फायर ब्रिगेड व्यवस्था बिगड़ सकती है।
नगर निगम रायगढ़ से प्रतिनियुक्त होकर वर्ष 2017 से फायर ब्रिगेड में कार्यरत ड्राइवर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।लेकिन उन्हें अब तक न तो टीए/डीए, न मेडिकल सुविधा, और न ही कोई अन्य भत्ता प्राप्त हो रहा है।

मात्र 13,000 रुपये मासिक वेतन में बढ़ती महंगाई के बीच वे चौबीसों घंटे आपातकालीन सेवाओं में जुटे हैं।हाल ही में ड्राइवर धर्मू यादव और बाबूलाल यादव को बिलासपुर ड्यूटी के लिए आदेश जारी किया गया।ड्राइवरों का कहना है कि इस आदेश में न तो यात्रा खर्च, न खाने-रहने की व्यवस्था का कोई प्रावधान है, फिर भी ड्यूटी के लिए दबाव डाला जा रहा है।
दोनों ने ड्यूटी से इंकार किया तो उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया।ड्राइवरों ने बताया कि वे लंबे समय से बिना सुविधा के काम कर रहे हैं, लेकिन अब हालात असहनीय हो चुके हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द उनकी समस्याओं पर विचार किया जाए, अन्यथा सभी फायर ब्रिगेड ड्राइवर सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।यदि ऐसा हुआ तो शहर में अग्निशमन सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ सकती हैं और आपात स्थितियों में गंभीर दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।


