राजनांदगांव। : नियमों का हवाला देकर दुष्कर्म पीड़िता एक 6 वर्षीया बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार नहीं देने के मामले को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है । शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दोषी चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग राज्यपाल से अपने ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि शहर के पेन्ड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉक्टरों की संवेदनहीनता से 6 साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का इलाज नहीं किया, दुष्कर्म के बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची को उनके माता-पिता बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाये तो डॉक्टरों ने उसे जिला हॉस्पिटल ले जाने की बात कही दी गई। राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने और लेट-लतीफी करने पर कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि दुष्कर्म से पीड़ित एक छह वर्षीया बच्ची का इलाज कराने मेडिकल कालेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया गया ।
वहीं पुलिस अधिकारी की बातों को भी नजर अंदाज कर इलाज नहीं किया गया। एक मासूम को इलाज की आवश्यकता है पर संवेदनहीनता डॉक्टरों के कारण स्थिति और भी बिगड़ रही है। उन्होंने इस मामले में संबंधित दोषी चिकित्सक, स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस द्वारा कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार जिले और विधानसभा के अध्यक्ष व राजनांदगांव के विधायक डा.रमन सिंह के निर्वाचन जिले का मेडिकल कॉलेज अस्पताल बदहाल है ।


