गिरीश गुप्तa गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के राजिम में धार्मिक गतिविधियों के चलते शराब दुकाने लगभग 15 दिनों तक बंद रहेंगी। एक जानकारी के मुताबिक राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन ने 12 फरवरी से 26 फरवरी तक राजिम और उसके करीब स्थित रायपुर की शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उधर सरकार को इस अवधि में होने वाले राजस्व नुकसान को लेकर शराबियों चिंता जाहिर की है।
बता दें कि, शराब की बिक्री के मामले में छत्तीसगढ़ ने देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसके बाद यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली और त्रिपुरा जैसे राज्यों का नंबर आता है। प्रदेश में सरकार की तिजोरी भरने में आबकारी विभाग की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इस विभाग के मुरीद प्रदेश भर में शराब की जोरो पर खरीदी कर सरकारी मशीनरी के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।
महा माघी पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बताया जाता है कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल 6 शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी. आबकारी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर संबंधित जिलों के प्रशासन को आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा है।