रायपुर। CG NEWS: रायपुर लोकसभा क्षेत्र 15 जनवरी को देश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है, जब वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्र के 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक ही समय पर सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन करेंगे।
इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सेना दिवस के अवसर पर दोपहर 12:55 बजे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों में एक साथ वंदे मातरम् का गान होगा, जबकि सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 20 हजार युवा हिस्सा लेंगे, जहां हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा और देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन के अनुसार रायपुर देश का पहला लोकसभा क्षेत्र होगा, जहां एक साथ और एक ही समय पर 5 लाख युवाओं द्वारा वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा।
इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में वंदे मातरम् गीत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषय पर विद्यार्थियों द्वारा वाचन किया जाएगा और गीत के हिंदी अर्थ की प्रतियां भी वितरित की जाएंगी।
बैठक में सांसद ने कहा कि रायपुर का यह आयोजन न केवल इतिहास रचेगा, बल्कि विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का कार्य करेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित शिक्षा, नगर निगम, विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


