Raipur. रायपुर। रायपुर में उरला में नारियल काटने वाले धारदार हथियार से युवक ने पड़ोसी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, वो पड़ोसी के घर के पास जाकर गाली-गलौज करते हुए दरवाजा पीट रहा था। इसलिए गुस्से में उसने मार डाला। उरला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 9 जून की रात 3:30 से 4:50 बजे के बीच यह वारदात हुई है। बीरगांव निवासी डोमन बंछोर (35) पड़ोसी हीरेंद्र साहू के घर जाकर गाली-गलौच कर दरवाजा पीटने लगा। इसी दौरान हीरेंद्र ने घर से बाहर निकलकर नारियल काटने वाले धारदार हथियार से डोमन पर कई बार हमला कर दिया।
घटना के बाद घायल डोमन को परिजन और राहगीरों ने रायपुर एम्स इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि, डोमन बंछोर रात में हीरेंद्र साहू के मकान की दीवार फांदकर अंदर घुसा और दरवाजा पीटने लगा। आरोपी ने स्थिति बिगड़ती देख घर में रखे धारदार हथियार से सिर, पीठ, कांधा समेत कई हिस्सों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद वो छत से कूदकर भागा, लेकिन आगे जाकर गिर पड़ा। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने एविडेंस कलेक्ट किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी हीरेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

