रायपुर। : 28 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक भगवान श्रीराम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ के पावन नगरी जामुल में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा महोत्सव (सनातन उत्सव) की तैयारियों का जायज़ा लेने अनंतश्रीविभूषित परमपूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीस्वामी डॉ. राघवाचार्य जी महाराज श्रीधामपीठाधीश्वर (अयोध्या) के कृपा पात्र शिष्य पूज्य श्री अनंताचार्य जी महाराज का आगमन जामुल में हुआ।
इस दौरान महाराज अनंताचार्य जी का विभिन्न स्थानों पर ढोल नगाड़ों, फटाकों व पुष्प वर्षा से एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत हुआ, साथ ही जय जय श्री सीताराम, धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो के जयकारे से पूरा नगर गूँजायमान हो उठा, जिसके पश्चात अनंताचार्य जी महाराज ने कार्यक्रम स्थल- शिवपुरी स्टेडियम, कलश यात्रा मार्ग, महाराज जी का निवास स्थान का निरीक्षण किया एवं आयोजन समिति के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर प्रचार प्रसार की स्थिति, पंडाल, मंच, साउंड, यज्ञशाला आदि के निर्माण आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आयोजन समिति के सभी सदस्यों पदाधिकारियों के द्वारा अब तक की गई तैयारियों की सराहना की, श्री राम कथा आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के उत्साह को देखकर महाराज जी ने कहा कि यह आयोजन भव्यातिभव्य अद्भुत एवं ऐतिहासिक होगा।