CG Drunk Teacher Video : बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां शिक्षक, जो बच्चों के भविष्य के निर्माता कहलाते हैं, वही अब अनुशासन और जिम्मेदारी की सीमाएं तोड़ते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Raipur Breaking : रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना, मेकाहारा के गेट पर मिला नवजात का शव

बताया जा रहा है कि धनगंवा संकुल के ग्राम पंचायत नेवारी में शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार तिवारी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। हालत इतनी खराब थी कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। स्कूल के मासूम बच्चे उन्हें उठाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन शिक्षक वहीं जमीन पर गिर पड़े। यह पूरा दृश्य एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानपाठक के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन न तो संकुल समन्वयक ने कार्रवाई की और न ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कोई कदम उठाया।घटना का वीडियो सामने आने के बाद ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने तत्काल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से मुलाकात कर शिकायत की है। शिक्षा विभाग की लापरवाही अब सवालों के घेरे में है। क्योंकि जब शिक्षक ही नशे में स्कूल आएंगे, तो बच्चों को संस्कार कौन सिखाएगा?


