रायपुर। : एशिया कप 2025 में रात 8 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। वहीं मैदान में जंग से पहले इस पर सियासत भी गरमा गई। विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान से मैच खेलना उचित नहीं है। वहीं सरकार ने इसे खेल की आवश्यकता बताते हुए बचाव किया है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा – “खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग बातें हैं। एशिया कप में खिलाड़ी बहुत परिश्रम करते हैं। खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।”

धर्मांतरण पर बयान
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण मामलों पर सीएम साय ने कहा कि इस पर प्रशासन कड़ाई से कार्रवाई कर रहा है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी।
बढ़ते बिजली बिल पर बयान
बढ़ते बिजली बिलों के मुद्दे पर विपक्ष के नेता डॉ. चरण दास महंत के वीडियो पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा – “छत्तीसगढ़ मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रहा है। केंद्र इसमें राज्य को सब्सिडी दे रहा है।”
कार्यक्रमों में शामिल होकर लौटे रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को जशपुर और कांकेर जिलों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। जशपुर में उन्होंने पर्यटन एवं कृषि क्रांति कार्यक्रम और कांकेर में ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में शिरकत की। राजधानी रायपुर लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एशिया कप, धर्मांतरण और बिजली बिल जैसे मुद्दों पर ये बयान दिए।


