धरसींवा । CG NEWS: थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त होने पर एक व्यक्ति जिसका नाम अजय पारधी द्वारा ग्राम सगुनी कोल्हान नाला मेन रोड़ के पास हाथ में 52 इंच का भरमार बंदूक लेकर हवा में फायरिंग कर आते जाते लोगों को डरा धमका रहा था।
जिसे मौके पर जाकर पूछताछ किया किसी प्रकार का वैध दस्तावेज (लायसेंस) नहीं होना बताने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर अरोपी अजय पारधी पिता हेमलाल पारधी उम्र 25 साल पता ग्राम भूमिया थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


