गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- थाना राजिम में प्रार्थी दशोदा कुर्रे निवासी कौन्दकेरा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.2025 को अपने बेटी के साथ दीदी उर्मिला का ईलाज कराने रायपुर गई हुई थी। घर में लाता लगाकर घर की चाबी पडोसी के पास छोड कर चली गई थी। दिनांक 15.05.2025 को रायपुर से प्रार्थिया अपने घर कौन्दकेरा आकर देखी तो घर का ताला टुटा हुआ था, साथ ही कमरे अंदर जा कर देखी तो घर के रखे पेटी का भी तला टुटा हुआ था। जिसमें से 24 तोला चाँदी को पायल, सोने का दोरला माला को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले किया है कि रिपोर्ट पर थाना राजिम मेंं अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबीर से प्राप्त जानकारी एवं गवाहों के कथन के आधार पर प्रार्थिया के भतीजा मनहरण सूर्यवंशी जो घटना दिनांक से घर से बाहर होना पाया गया। संदेही आरोपी मनहरण के पीछे मुखबीर लगाकर पतासाजी किया गया। पतासाजी के दौरान संदेही आरोपी मनहरण सूर्यवंशी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि दिनांक 15.05.2025 के प्रातः 10 बजे अपने मौसी दशोदा कुर्रे के सुने घर में लगे ताला को तोड़़ कर घर अंदर में रखे पेटी के ताला को तोड कर सोने एवं चाँदी को चोरी कर बेचने के नियम से अपने घर के अलमारी मे रखा होना बताया। जिसे समक्ष गवाहन के चोरी हुए सोने एवं चाँदी के गहने को बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 331(4),305 बी.एन.एस. का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना राजिम पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी –
मनहरण सूर्यवंशी पिता स्व. सियाराम उम्र 36 वर्ष साकिन कौन्दकेरा थाना राजिम जिला गरियाबंद।
जप्त समाग्री-
24 तोला चाँदी को पायल, सोने का दोरला माला

