गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- छुरा के अकालवरा हाई स्कूल के छात्रों के विरोध और तालेबंदी के बाद अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है छुरा पुलिस ने आज सुबह स्कूल परिसर से ही वर्मा को हिरासत में ले लिया है।
छात्रों ने जे पी वर्मा पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप और नंबरों में गड़बड़ी और मनमानी तरीके से संचालन करने का आरोप लगाया था इसके विरोध में स्कूल के गेट में ताला जड़कर छात्रों व पालकों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया था जिससे शिक्षा विभाग ने वर्मा को पहले ही प्रिंसिपल पद से हटाया दिया था।

