गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- के गजपल्ला में 4 घंटे रेस्क्यू के बाद भी डूबी युवती का कोई पता नहीं चल सका है।पुलिस और एन डी आर एफ की टिम मौके से बैरंग लौट गई है।अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं चलाया जा सका है।रायपुर की रहने वाली लापता युवती का नाम महविश खान है।साथ में आए 6 अन्य दोस्तो का रो रो कर बुरा हाल है।
ढूंढने में लगे ग्रामीण ने बताया कि वाटर फॉल में 20 फिट से ज्यादा गहराई है।अंदर चट्टानों का खोल है,वही फंसे होने का अनुमान है।

