नवा रायपुर। CG NEWS: राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर पहुंचे, जहां उनका पूरा कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण और भावनात्मक पलों से भरा हुआ रहा। सबसे पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की लोक-कला की शान पद्म विभूषण तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिवार से बातचीत कर सांत्वना एवं शुभकामनाएँ दीं। प्रधानमंत्री ने साहित्य जगत के दिग्गज पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल को भी फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।


इसके बाद पीएम मोदी सत्य साई संजीवनी अस्पताल पहुँचे, जहां उन्होंने हृदय रोग से सफलतापूर्वक स्वस्थ हुए बच्चों से मुलाकात की और उनकी हिम्मत की सराहना की। यहां बच्चों के चेहरों पर पीएम को देखकर खास उत्साह देखने को मिला।

सत्य साई अस्पताल के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति शिखर भवन में आयोजित विशेष आध्यात्मिक सत्र में शामिल हुए, जहां उन्होंने सकारात्मक सोच, सेवा और आत्मबल से जुड़े प्रेरक संदेश दिए।

दोपहर में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के गौरव को नई पहचान देने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। यह भवन आधुनिक तकनीक और ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट का अनूठा नमूना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ट्राइबल म्यूज़ियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला, संस्कृति और परंपराओं को भव्य स्वरूप में दुनिया के सामने पेश करेगा।

शाम को पीएम मोदी राज्योत्सव के मुख्य समारोह में जनता को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। पूरा नवा रायपुर आज पीएम की मौजूदगी से उत्साह से सराबोर है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और जनता में उत्साह चरम पर है।

अंत में, प्रधानमंत्री शाम 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।



