बिलासपुर। CG NEWS : जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत ढेंका में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब जर्जर आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों के ऊपर गिर पड़ा। घटना के समय मासूम बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच निकले। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन की बदहाल स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए।
उनका कहना है कि लंबे समय से वे भवन की जर्जर हालत की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हैं और अब तक नया भवन बनाने की मांग अधर में लटकी हुई है। आपको बता दे कि खंडहरनुमा भवन में मासूमों की पढ़ाई कराना उनकी जान से खिलवाड़ करने जैसा है। हादसा भले ही टल गया हो, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है और अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नया भवन स्वीकृत नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


