रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि आज हम सब तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की यह महती जिम्मेदारी है कि हम छत्तीसगढ़ की संस्कृति, साहित्य और गौरव गाथा को देश-विदेश के हर कोने तक पहुँचाएँ। इसके लिए हम सबको जागने की जरूरत है। श्री साव रविवार को यहाँ हमर चिन्हारी साहित्य समिति और सोच विचार मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में शांति नगर स्थित विमतारा भवन “हमर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी तिमाही पत्रिका” वेबसाइट के उद्घाटन और पत्रिका का विमोचन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ संस्कृति के क्षेत्र में बहुत ही समृद्ध प्रदेश है। छत्तीसगढ़ की माटी अनेक सुख्यात संत-महात्माओं व महापुरुषों की जन्मभूमि है, तपोभूमि है, कर्मभूमि है। इस प्रदेश का अपना एक गौरवशाली इतिहास है। अब हमें इसे विश्व के कोने-कोने तक पहुँचाना है। श्री साव ने खेतों में काम करते हुए किसानों व खेतिहर मजदूरों द्वारा गाए जाने वाले ददरिया गीतों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें आज भी वे गीत याद हैं, जिन्हें एक पक्ष शुरू करता था और दूसरा पक्ष उन्हें पूरा करता था। श्री साव ने हमर चिन्हारी के इस आयोजन के लिए आयोजक मीना दुबे ,संरक्षक अमित चिमनानी समेत आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी।


आयोजन के संरक्षक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के कलाकारों को सुनना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। विभिन्न विधाओं के जरिए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले कलाकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों के सम्मान का यह कार्यक्रम अनूठा है और इसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। श्री चिमनानी ने कहा कि हमर चिन्हारी वेबसाइट के माध्यम से समूचा विश्व छत्तीसगढ़ की संस्कृति और गौरव-गाथा से परिचित होगा। ऐसे आयोजनों व सार्थक प्रयासों को समाज का आशीर्वाद व सहयोग मिलना चाहिए।
हमर चिन्हारी व सोच-विचार मीडिया की पूरी टीम को ऐसे बेहतरीन आयोजन के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा व गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू व राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने भी बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की और ऐसे आयोजन की निरंतरता बनाए रखने की अपील की।

आयोजन के कार्यक्रमों की कड़ी में अपराह्न जोशी बहनों, दीक्षा-दीपिका धनगर, गौरव राय व हर्षिका ध्रुव के सुमधुर गायन ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेबसाइट उद्घाटन व हमर चिन्हारी पत्रिका के लोकार्पण के बाद विभिन्न विधाओं के लिए चन्द्रशेखर चकोर (छत्तीसगढ़ी लोक खेल), ईश्वर साहू ‘बंधी’ (छत्तीसगढ़ महतारी चित्र), भोजराज धनगर (चित्रकला एवं रंगोली), बेनीराम वर्मा (छत्तीसगढ़ी गहनों का संकलन), संतोष कुमार सोनकर ‘मण्डल’ (छत्तीसगढ़ी साहित्य), रामेश्वर शर्मा (छत्तीसगढ़ी साहित्य सेवा), दीक्षा धनगर व दीपिका धनगर (गायन), गौरव राय व हर्षिका ध्रुव (गायन), विजय मिश्रा ‘अमित’ (मंच संचालन) के साथ ही विक्की लोहाना (अष्ट विनायक रियाल्टीज) का विशेष सम्मान किया गया। इसके पश्चात अंचल के प्रसिद्ध कवियों रामेश्वर वैष्णव, मीर अली मीर, पद्मलोचन शर्मा ‘मुँहफट’, किशोर तिवारी एवं कवियत्री सुमन शर्मा बाजपेयी द्वार कविता पाठ किया गया। इस मौके पर किशोर तिवारी, वैभव बेमेतरिहा, साहित्य समिति की संरक्षिका रचना शर्मा, ऋचा ठाकुर, संरक्षक रामेश्वर शर्मा ,अध्यक्ष मीनारानी दुबे, ऋषभ जैन, अभिषेक बघेल, राजेंद्र पारख एवं छत्तीसगढ़ी कलाकार उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय मिश्रा एवं ममता सोनी ने किया।



