खैरागढ़ : जिले में ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए दुर्ग आरटीओ का उड़न दस्ता सक्रिय हो गया है। शुक्रवार दोपहर उप निरीक्षक प्राची वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर की गई सख्त कार्रवाई में धान से भरा ट्रक सीजी 08 बीबी 5346 पकड़ा गया। यह ट्रक पूरे चार टन ओवरलोड पाया गया।
जांच में सामने आया कि ट्रक घोटिया धान संग्रहण केंद्र से गंडई स्थित जे.एन. राइस मिल जा रहा था। चालक ने ट्रक मालिक का नाम असलम मेमन (निवासी गंडई) बताया है। फिलहाल ट्रक को जब्त कर खैरागढ़ थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, इतनी भारी ओवरलोडिंग न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा साबित हो सकती थी।
इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग माफिया में हड़कंप मच गया है। सवाल यह है कि सख्त नियमों और कार्रवाई के बावजूद ओवरलोडिंग का यह अवैध खेल आखिर कब थमेगा?