बिलासपुर। : बिलासपुर के कोटा थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने 14 सितंबर 2025 को अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 69 शीशियां जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6900 बताई जा रही है।

69 शीशियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कलमीटार रेलवे अंडरब्रीज के पास दो व्यक्ति अवैध बिक्री के लिए कफ सिरप लेकर जा रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर धरमदास और सुनील को पकड़ा।
तलाशी के दौरान धरमदास यादव के थैले से 30 शीशियां और सुनील साहू के बैग से 39 शीशियां ONEREX कफ सिरप, बरामद की गईं। कुल 69 शीशियां, जिसकी मात्रा 6900 मिलीलीटर और अनुमानित कीमत ₹6900- है, पुलिस द्वारा विधिवत जब्त की गई। दोनों आरोपियों का मादक पदार्थ अधिनियम की अपराध के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

