रायपुर। CG NEWS: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक दीया श्रीराम के नाम पर देवेंद्र नगर इलाके में निशुल्क दीया एवम रंगोली वितरण किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया लगातार चार दिनों से दीया एवम रंगोली वितरित की जा रही है हमारा प्रयास है,
दिवाली के पहले सभी घर पर दीए और रंगोली का पैकेट पहुंचे और एक आग्रह है सभी एक दीया श्रीराम के नाम से जलाए आयोजन के मुख्य अतिथि चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने कहा सिंधी काउंसिल की पहल को नमन बहुत अच्छा नेक कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है,

निशुल्क दीया एवम रंगोली हर घर तक पहुंचे इसी लक्ष के साथ काम किया जा रहा है वार्ड पार्षद कृतिका जैन ने कहा बड़ी खुशी का पल मेरे लिए है,
मेरे वार्ड में एक दीया श्रीराम के नाम पर निःशुल्क वितरण किया जा है बड़ी संख्या वार्ड वासी को रंगोली पैकेट दिए गए पंडरी कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष सरल मोदी ने दिवाली पर बधाई दी सिंधी काउंसिल महिला विंग अध्यक्ष काजल सचदेव ने कहा बच्चे पुरुष महिला सभी को दीए वितरण किया गया सबने एक स्वर में जय श्रीराम के नारे लगाए इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी सिंधी काउंसिल अध्यक्ष ललित जैसिंघ पार्षद कृतिका जैन पंडरी कपड़ मार्केट अध्यक्ष सरल मोदी सिंधी काउंसिल उपाध्यक्ष रितेश वाधवा बीजेपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गंदेचा भगवान यादव सुनील पंड्या राजकुमार सोनी जतिन नचरानी डॉक्टर एन डी गजवानी महिला विंग अध्यक्ष काजल सचदेव धनेश मटलानी राजेश रेलवानी सुरेश सचदेव कमलेश शर्मा ठाकरे जी उपस्थित थे