रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस 30 जनवरी 2026 को प्रदेशभर में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम आयोजित करने का आह्वान किया है। यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के किसानों की धान खरीदी की निर्धारित तिथि बढ़ाने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कार्यक्रम में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारी, सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक/पूर्व विधायक, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों के पदाधिकारी, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्य, नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसजन व कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हों।

कांग्रेस कमेटी ने सभी इकाइयों से अपील की है कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराते हुए फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। यह निर्देश प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी किया गया है।



