रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री बिजली बिज हाफ योजना को समेटने का फैसला किया है। बिजली बिल हाफ योजना के तहत अब 400 की जगह सिर्फ 100 यूनिट तक की बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। अब इस योजना का दायरा कम करने के बाद करीब 25 लाख परिवार प्रभावित होंगे।
इसका मतलब यह हुआ कि अब तक करीब 200 यूनिट बिजली फ्री देने वाली सरकार अब सिर्फ 50 यूनिट बिजली फ्री देगी। वो भी तब जब उपभोक्ता 100 यूनिट तक की ही बिजली खपत करता है। आपको बता दें कि 1 अगस्त से ही इसे प्रभावशील कर दिया गया है। इससे साफ है कि अब आने वाले बिजली बिल में इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली बिल योजना के लिए इस योजना का दायरा कम करने का फैसला लिया गया है। 1 मार्च 2019 से इस बिजली बिल हाफ योजना का फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा था।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधान सभा सत्र से कुछ दिनों पहले ही एक कैबिनेट की बैठक में तय हो चुका था लेकिन इसे विधानसभा सत्र तक के लिए रोके रखा गया था ताकि विपक्ष इस पर हंगामा ना करे।

