रायपुर। फरार परदेशिया हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित वीरेंद्र तोमर के भाठागांव स्थित घर के आस पास सुबह से हलचल देखी जा रही है। जहां एक काले रंग की इनोवा खड़ी है। और कुछ मोटर सायकल भी है । कुछ संदिग्ध लोग भी दिख रहे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों में से कोई एक या दोनों फरारी काटने के बाद लौट आएं हैं।
रोहित वीरेंद्र करीब 11 दिनों से फरार है। इस बीच पुलिस ने पहले वीरेंद्र के बेटे दिव्यांश को और फिर कल उसकी मां शुभ्रा सिंह, कथित वकील के साथ रोहित के सहै प्रभंजय सिंह को जेल भेजा है। सुबह की कार्रवाई के संबंध में पुलिस सूत्रों ने केवल इतना कहा कि देर शाम तक खुलासा करेंगे। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए jantaserishta.com पर।