गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारी को एसडीएम ने निलबिंत कर दिया है। पटवारी हल्का नंबर 2 ग्राम पथर्रा, राजस्व निरीक्षण मंडल सकोला को डिजिटल क्राफ्ट सर्वे कार्य में लापरवाही व अनिमितता बरतने पर कार्यवाही की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पेण्ड्रारोड द्वारा कमलेश सिंह तंवर, पटवारी हल्का नंबर 2 ग्राम पथर्रा, राजस्व निरीक्षण मंडल सकोला को डिजिटल क्राफ्ट सर्वे कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, ऑनलाईन भुईया एवं हल्के के कार्यों के प्रति उदासीन उदासीन रहने, कार्यालयीन समय पर मोबाईल बंद रखने तथा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन भलीभांति नहीं करने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।