रायपुर। : छत्तीसगढ़ कराते संघ द्वारा तीन दिवसीय 33वीं नेशनल कराते चैम्पियनशिप का आयोजन आज रविवार से अग्रसेन धाम लाभांडी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस चैन्पिशनशिप में सिनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के लगभग 800 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। वहीं शुभारंभ के अवसर पर रायपुर सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों में नया उत्साह और आत्मविश्वास पैदा करती हैं, जिससे वे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं।”
श्री होरा ने कहा कि रायपुर सांसद व छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय जननेता बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर तेजी से आगे बढ़ रहा है, सांसद अग्रवाल के छोटे भाई विजय अग्रवाल से उनकी अच्छी मित्रता है, “उन्होंने विजय अग्रवाल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में कराते को बढ़ावा देने के लिए निरंतर अथक प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों से प्रदेश के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।” उनके कार्यों से प्रदेश का गौरव बढ़ा है।” वहीं 33वीं नेशनल कराते चैम्पियनशिप के लिए वे विजय अग्रवाल को शुभकामनाएं देते है।

“विजय अग्रवाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को दिखाने का सुनहरा अवसर है। मैं सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।” मुझे विश्वास है कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”
अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में पहली बार यह अधिकृत नेशनल कराते का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के लगभग 800 से 1 हजार खिलाड़ी एवं अधिकारी शामिल होंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आवास एवं भोजन व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल अग्रसेन धाम में की गई है।



