मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरी घटना कल रात की है जहां आरोपी सोहेल खान ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद उसकी ने इसकी तत्काल शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई, इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग से भी पूछताछ कर रही है।
नेहरू नगर के निवासियों का कहना है कि सोहेल खान अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रह चुका है और उसके ऊपर अन्य न्यायिक मामले दर्ज हैं। नाबालिग की माँ का कहना है कि आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो वह तो समय रहते हमारी बेटी बच गई, लेकिन भविष्य में और किसी अन्य बेटी के साथ ऐसा ना हो।
सिटी कोतवाली की प्रभारी बघेल का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन ओर पूछताछ जारी है, जल्द इस पर मुकदमा चलने वाला है।