Baroda Khurd. बरोदाखुर्द। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने शुक्रवार को ग्राम बरोदाखुर्द में चल रहे बहुप्रतीक्षित बरोदाखुर्द लघु जलाशय योजना के अंतर्गत बांध निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति और समयसीमा का विस्तृत जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। यह परियोजना न केवल पंडरिया विधानसभा बल्कि कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण अंचलों के किसानों के लिए भी एक
महत्वपूर्ण
वरदान साबित होगी। करीब 84 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जलाशय से 1980 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों की कृषि उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
इन गांवों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ
बांध के निर्माण से ग्राम चिलमखोदरा, कारेसरा, कुम्हारदनिया, बुधवारा, गांगीबहरा, धनेली और अचानकपुर के किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। वहीं, आसपास के अन्य ग्रामों को भी जल संसाधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक बोहरा ने कहा कि “यह केवल एक बांध नहीं, बल्कि किसानों की वर्षों पुरानी आशा और संघर्ष की परिणति है। डबल इंजन सरकार के आने के बाद अब इस प्रकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस योजना को वर्षों तक लटकाकर रखा था, लेकिन हमने विपक्ष में रहते हुए भी लगातार किसानों के हित में आंदोलन और संघर्ष किया।”
रोजगार और आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगा जलाशय
विधायक बोहरा ने बताया कि इस बांध से 120 हेक्टेयर डुबान क्षेत्र की भूमि में भी रबी फसल की संभावनाएं उत्पन्न होंगी, जिससे वहां के किसानों को वैकल्पिक कृषि गतिविधियों से आय प्राप्त होगी। इसके अलावा जलाशय में मत्स्य उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे 200 से अधिक ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यह योजना क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगी। निरीक्षण के दौरान विधायक ने उपस्थित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर बल देते हुए यह भी कहा कि किसानों की उम्मीदें इस योजना से जुड़ी हैं, ऐसे में हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए।
किसान हितैषी सोच का प्रतिबिंब है यह योजना
भावना बोहरा ने कहा कि “हमारी सरकार किसानों को केवल सहायता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जल संसाधन, सिंचाई, आधुनिक कृषि तकनीक और ग्रामीण विकास योजनाओं के माध्यम से हम एक समृद्ध और समर्थ किसान समाज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य गांवों को भी ऐसी योजनाओं से जोड़ने की कार्ययोजना पर विचार किया जा रहा है। बांध निर्माण स्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त किया और कहा कि वर्षों बाद उनके गांव और खेतों में सिंचाई सुविधा का सपना पूरा हो रहा है। किसानों ने कहा कि यदि समय पर यह योजना पूरी हो जाती है तो खेती का स्वरूप ही बदल जाएगा और वे पूरे साल फसल ले सकेंगे।

