प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का शुक्रवार रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे शाम को कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर बेमेतरा होते हुए रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा-सिमगा नेशनल हाईवे स्थित जेवरा गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए।
हादसे में कृषि मंत्री को काफी चोट आई है। उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी हादसे चोटिल हुए हैं। हादसा के बाद सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया जा रहा है। हादसा का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त जेवरा गांव के पास हुआ है, जहां मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी की और एक तेज रफ़्तार पिकअप में भिड़ंत हो गई. हादसे में मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मंत्री और एक अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल लाया जा रहा है.