गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- उरमाल में अश्लील डांस मामले में देवभोग पुलिस ने उड़ीसा की डांसर सुचित्रा जेना ग्राम जाकरा थाना धर्मसाला जिला ,जाजपुर ओडिशा से गिरफ्तार किया है जो कि उरमाल में ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस किया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 296 , 3-5 बी.एन.एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने उड़ीसा जाकर गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डांसर अपने आप को उड़ीसा की सनी लियोन बताती थी। डांसर कार्यक्रम से पहले वीडियो जारी कर लोगों से भीड़ बढ़ाने की थी अपील शर्मसार करने वाली डांस की थी लोगो ने भी खूब मजा लिए और जम कर पैसे उड़ाए। शर्मसार करने वाली डांसर पर कार्रवाई की पुष्टि पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने की है।

